

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी (राजा भैया)
सीतापुर : लहरपुर कस्बे के मोहल्ला बेहटीपुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला बेहटी निवासी नरेश पुत्र रामस्वरूप उम्र 35 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि नरेश की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी,
एक लड़का भी है, नरेश नशे का आदी था।
परिवार में कुछ विवाद हुआ था, जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।