बाराबंकी: स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के सांसद निधि से प्रस्तावित पुल का उनके बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने किया शिलान्यास!

बाराबंकी -समाजवादी पार्टी का लक्ष्य सदैव समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचाना रहा है जिसका अंदाजा बाबू जी के द्वारा कराये गये विकास कार्यो से लगाया जा सकता है ।

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री /वरिष्ठ सपा नेता राकेश वर्मा ने नगर के बड़ेल नहर पर शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के निकट स्व०बाबू श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी की क्षेत्रीय विकास निधि द्वारा 39.695 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल का शिलान्यास करने के उपरांत उक्त विचार ने व्यक्त किये।


श्री राकेश वर्मा ने आगे कहा कि सपा बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य करती है।
पूर्व वर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में रिकार्ड तोड़ विकास के कार्य हुए थे। उन सभी कार्यो का अब भाजपा सरकार उद्घाटन कर रही है। जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेनी बाबू द्वारा पूरे जनपद में जो रिकार्ड विकास के कार्य कराये गए है उनके हम लोग आजीवन ऋणी रहेगें। उनके द्वारा बनाई गयी सड़कों की मरम्मत तक वर्तमान भाजपा सरकार नहीं करा पा रही है।


सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बेनी बाबू को हम लोग विकास पुरूष के नाम से जानते है। वह जिस भी विभाग के मंत्री रहे उस विभाग का कायाकल्प करके विकास की गंगा बहा देते थे। उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए राकेश वर्मा जी उनके सपने को साकार करेगें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, छात्र नेता करूणेश द्विवेदी, वरिष्ठ नेता गुड्डू हसन, वीरेन्द्र सिंह, राजन शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय, राम प्रकट यादव, इकबाल मेंहदी फैजी, अंकित वर्मा बादल, अनूप यादव, रवि गुप्ता, अभिषेक यादव, पंकज यादव, शिव कुमार वर्मा, मोहम्मद युनस, रवि यादव, जय प्रकाश वर्मा, पवन समाजसेवी, मोहम्मद नसीम, अशफाक अली, अखिलेश यादव नगर अध्यक्ष सिद्धौर समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *