
जौनपुर-वाराणसी सीमा पर सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर सीमा त्रिलोचन में वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसा हुआ है।

दाह संस्कार से लौटते समय ट्रक-पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 12 लोग एक पिकअप में सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने सोमवार की रात वाराणसी गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप से टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी