
हरदोई के टड़ियावां कस्बे में संचालित नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत हो गयी। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच के आदेश दिए है। सीएमओ ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
थाना टडियावां इलाके के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला कन्नौजी पश्चिम निवासी मेवाराम ने बताया की 22 मार्च की सुबह 9 बजे प्रसव पीडा होने पर उसने अपनी पत्नी माधुरी को ख्वाजा नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर उसने एक लड़की को जन्म दिया।

लड़की के जन्म के उपरांत डाक्टर अशा खांन ने प्रसूता को इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनो के हंगामे के बाद प्रसूता को बाहर छोड़ कर नर्सिंग होम का समस्त स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सीएमओ डॉक्टर सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित के साथ राहुल बाजपेई की रिपोर्ट