
हरदोई के एसपी ऑफिस के गेट पर एक युवक केरोसिन ऑयल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया।सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मामले की कार्यवाई में जुट गई है।युवक ने प्रताणित किये जाने का आरोप लगाया है।

सांडी थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला सराय थोक निवासी तौफीक पुत्र कमरुद्दीन अपने हाँथ में केरोसिन लेकर पुलिस आफिस के गेट पर आत्मदाह करने पहुंच गया।जैसे ही वह वहां पहुंचा औऱ इसकी भनक पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया।पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और कोतवाली शहर ले जाया गया।

यहां पीड़ित युवक व उसके भाई ने बताया कि दो साल पहले मोहल्ले के ही अमित से तौफीक ने पैसे लिए थे।बताया कि तौफीक ने उससे टेडी बियर का बिजनेस करने के लिए रुपये लिए थे लेकिन जितने पैसे लिए थे उससे ज्यादा पैसे वापस कर चुका है।

मामले का मुकदमा भी चल रहा है।पीड़ित का कहना है कि उसको पुलिस के द्वारा भी प्रताणित किया जा रहा है।सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि मामले में जांच और कार्यवाई की जा रही है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट