
हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके में एक पेड़ के नीचे कच्ची शराब बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर शराब बरामद कर ली गई है और कार्यवाही की जा रही है।

कच्ची शराब बनाये जाने का यह वीडियो पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है। हरदोई के कोतवाली पिहानी क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर मे खुले आम कच्ची शराब बनाई जा रही है।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बतादें की पुलिस दावा करती है कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कर शराब न बनाने की अपील की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी इस पर रोंक नही लग पा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया तो आनन फानन में कोतवाल महेश चंद्र सक्रिय हुए।

एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शराब बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शराब भी बरामद कर ली गयी है। कहा कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट