
हरदोई के लोनार कोतवाली इलाके के एक गांव में नाबालिक लड़की की हो रही शादी को चाइल्ड लाइन वालों ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रुकवाया। हालांकि पहले तो लड़की के परिजनों ने चाइल्ड लाइन वाली टीम को धमकाने का प्रयास किया लेकिन फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ सका। चाइल्ड लाइन की टीम व पुलिस को भी कहा है कि पूरे मामले पर नजर रखें ताकि समय से पहले नाबालिग लड़की का विवाह ना हो सके।

लोनार कोतवाली इलाके के एक गांव के मजरे में एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री का विवाह टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक से तय किया था।इस लड़की की रविवार को बारात आनी थी।

इस बाल विवाह की जानकारी चाइल्ड लाइन की टीम को मिली तो वह बावन कस्बा चौकी प्रभारी और पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गए। टीम को आया देखकर पहले तो किशोरी के परिजनों ने टीम को धमकाने का प्रयास कियालेकिन चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के साथ किशोरी को लेकर कार्यालय आई।

इसके बाद बाल कल्याण समिति के बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल विवाह की जानकारी जिला अधिकारी अविनाश कुमार को भी दी गयी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी ने परिजनों को किशोरी का विवाह न करने की सख्त हिदायत दी।

साथ ही चाइल्डलाइन की टीम और पुलिस से कहा कि मामले को संज्ञान में रखें, जिससे किशोरी के परिजन उसका विवाह आयु पूरी होने तक न कर सके इसके बाद किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि बाल विवाह कानूनन जुर्म है उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट