
हरदोई: जिले के बेनीगंज में 84 कोसी परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में बुलंदशहर के बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए।

बुलंदशहर जिले के महमूदपुर कला निवासी दिगंबर सिंह (72) कई साल से 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आते थे।

इस बाहर वह पोती बादल के साथ परिक्रमा में शामिल होने आए थे। अन्य श्रद्धालुओं के साथ वह बरौली के बाग में पहुंचे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

दिगंबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्राम हर्रेया निवासी भइयालाल (45) के अलावा बहराइच जिले के हरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम मटेहरा कला निवासी रामरतन (60) और अनीता (11) भी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट