हरदोई:- यूपी में बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही।

कल्याण सिंह के नाम पर सड़कें घोषित करने को बताया अच्छी पहल

हरदोई में प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी में पहुंचे थे बसपा नेता

उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आजकल प्रबुद्ध सम्मेलनों के नाम पर ब्राह्मण वर्ग को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सतीश चंद्र मिश्रा ने हरदोई के गांधी मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी पर भी ब्राह्मणों और दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने 2007 की तरह प्रदेश में इस बार बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया।

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कल्याण सिंह के नाम पर सड़कें बनवाने की घोषणा को लेकर अच्छी पहल बताते हुए कहा देखिए कल्याण सिंह इस देश के इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे गवर्नर रहे हैं और बहुत बड़े नेता रहे हैं और उनके नाम पर अगर कुछ होता है तो इसमें मैं समझता हूं किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने बसपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कहीं कोई चुनौती नहीं दे रहा है 2007 की तरह बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और जितना 2007 में मिला इससे कहीं अधिक बनाने जा रही है।

हरदोई के गांधी मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा अयोध्या में 1 साल पहले 5 अगस्त को बड़े शान शौकत के साथ भूमि पूजन किया था और लोगों को दिखाया कि हम मंदिर बनाने की शुरुआत कर रहे हैं हम नीव पूजन कर रहे हैं लोगों को लगा कि 1 साल के बाद मंदिर करीब-करीब बन चुका होगा हम तो 1 साल के बाद गए तो हमने भी सोचा कि दर्शन करने जा रहे हैं वहां मंदिर तो करीब-करीब बन चुका होगा लेकिन वहां पर जाकर के देखा तो वहां पर भूमि पूजन भी नहीं हुआ था नीव पूजन भी नहीं हुआ था वहां तो 5 ईंटो का पूजन किया गया था और उन ईंटो को सरयू नदी में डाल दिया या कहीं बंद करके रख दिया गया यह किसी को नहीं मालूम और आज तक जमीन में 1 इंच की खुदाई नहीं हुई। उन्होंने कहाकि नीव डालने की बात तो दूर शुरुआत भी नहीं हुई है इनकी नियत ही नहीं है हम लोगों की तरह नहीं हैं यह लोग खाली वोट मांगने के लिए धर्म का नाम लेते हैं हम लोग धार्मिक स्थान पर वोट मांगने के लिए नहीं जाते बल्कि आस्था से जुड़ा हुआ होता है खासकर ब्राह्मण समाज से उन आस्था वाले स्थानों को हम लोग सुधारने ठीक करने का काम करते हैं।

बहुजन समाज पार्टी के नेता राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार जब भी आती है चाहे 2003 में थी चाहे 2012 में आई तो डकैती, फिरौती बलात्कार , लूटपट दंगे फसाद इन सब की झड़ी लग जाती है लोगों को मालूम है समाजवादी पार्टी खासतौर से दलित समाज और ब्राह्मण समाज पर हमलावर रहते हैं कोई नहीं बोला है पड़ोस में ही कन्नौज है कन्नौज से एक नौजवान लड़के नीरज मिश्रा को जो छिबरामऊ का था उसके ऊपर नाराज हो गए थे उसके बाद उसका सर काट कर के लखनऊ भेजा जाता है दर्शन कराने के लिए , कई जगह मैगजीन में निकला अखबारों में निकला वह समाजवादी पार्टी की सरकार उसी प्रकार से जिस तरह से समाजवादी पार्टी जैसे एक सिक्के के दो पहलू हैं उस तरह से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *