

रिपोर्ट- मनीष पाल,
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे-2 पर स्थित कटोघन चौराहा में शनिवार दोपहर तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस ने भाग रहे चालक को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने और घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव तेउँजा के रहने वाले पिता, पुत्र रामनाथ कोरी का 25 वर्षीय पुत्र सोनू और उसके पिता दोनों बाइक से अपने रिश्तेदारी बुदवन कोतवाली खागा गए थे। शनिवार दोपहर बाइक से गये पिताऔर पुत्र रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे। जब वह हाईवे-2 स्थित कटोघन चौराहा के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर गंभीर रूप से जख्मी पिता रामनाथ को उपचार के लिए सीएचसी हरदों में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाज़ुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।