
भरथना,इटावा। भरथना रेलवे परिसर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्थापित अस्थाई रैन बसेरा में कुछ देर सुस्ताने पहुँचे जनपद इटावा के ग्राम दतावली निबासी विनोद कुमार कठेरिया पुत्र छोटू लाल कठेरिया ने बताया कि भरथना कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित ग्राम सरैया मार्ग पर उसकी ससुराल है जहां वह अपनी लापता पत्नी राधा 35 बर्ष को ढूंढने आया हूँ। उसकी पत्नी राधा बीते दिनों कोटा से भरथना निबासी अपने नवयुवक 18 बर्षीय प्रेमी के साथ घर में रखे दस हजार रुपये समेत कर दूसरी बार भाग निकली है। पीड़ित पति विनोद कुमार कठेरिया के अनुसार उसकी पत्नी राधा कुछ माह पूर्व भरथना अपने मायके आने पर पहली बार 18 बर्षीय नवयुवक प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। उसकी पहली बार बरामदगी भरथना पुलिस के सहयोग से कानपुर के थाना पनकी स्थित प्रेमी की बहिन के घर से करादी गई थी। वह लम्बे समय से पत्नी बच्चों के साथ कोटा रहकर मजदूरी कर बच्चों का सफलता पूर्वक पालन पोषण कर रहा था। उसकी शादी को करीब 15 बर्ष हो चुके है उसके तीन बच्चें मौजूद है। पत्नी राधा अपने साथ उसके छोटे बच्चे करन को भी अपने साथ लेगई है।
पत्नी राधा के दूसरी बार भाग जाने के सम्बंध में कोटा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
संवाद सूत्र-विजयेन्द्र तिमोरी, भरथना इटावा