वाराणसी: काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह संपन्न, मेडल पाकर 69 वर्षीय छात्र बना कौतूहल का विषय।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाकर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दिखायी दी। छात्रों की अपेक्षा दोगुनी संख्या में छात्राओं ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। कुछ छात्रों ने दो दो विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो वहीं गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले 69 वर्षीय एलएलबी के छात्र सुरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी बने कौतूहल का विषय ।

गोल्ड मेडलिस्ट 69 वर्षीय एलएलबी के छात्र सुरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बचपन का किस्सा बताया कि उनके परिवार के एक वकील ने विरोधी से मिलकर उन्हें एक मुकदमे में हरवाया था तभी से वो एक जज बनना चाहते थे लेकिन बाद में वो एक इंजीनियर बने और नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्होंने काशी विद्यापीठ से एलएलबी पूरी की है।

गोल्ड मैडल पाने वाले सभी युवा मित्रों को बधाई आप आगे बढ़ते रहिये आप आगे बढ़ोगे तो देश आगे बढ़ेगा यदि हम गलती करेंगे तो देश का नाम बदनाम होगा।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंच से कहा कि लगभग 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने 2016 से 2020 तक कि अपनी उपाधि ग्रहण नहीं कि है ऐसे में में उनसे कहना चाहती हूँ कि वो अपनी उपाधि आकर ग्रहण करें और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को भी कहती हूँ कि यदि वो आकर ग्रहण नहीं करते हैं तो उन्हें पोस्ट द्वारा भेजा जाए।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बताया कि बहुत से छात्र छात्राएं उत्तीर्ण करने के बाद अपनी डिग्रियां या उपाधि लेने नहीं आते। या तो उन्हें जरूरत नहीं होती या उनकी रुचि नहीं होती।

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *