इटावा- साथियों की पिटाई से दुखी भरथना नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने काम काज किया ठप

भरथना, इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी बीते दिन काम काज छोड़ कर पालिका परिसर में ही धरना देकर बैठ गए। मामला बीते दिनों का है,आपको बतादें कि भरथना बीते दिनों कोतवाली कस्बा के पुराना भरथना से बालूगंज शहीद चंद्रशेखर पार्क तक सड़क पर भरथना के बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी शाम साढ़े सात बजे उस समय आक्रोशित हो सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। जब पुराना भरथना मोहल्ले के एक नामजद दबंग ने भरथना नगर पालिका परिषद के एक दलित सफाई कर्मचारी विशाल व सनी बाल्मीकि को सत्ता की हनक दिखाते हुए जमकर पीट दिया। ऊपर से मोहल्ले में पहुँच कर दलित बाल्मीकि समाज के सभी महिला पुरुष युवक युवतियों को गाली गलौज कर अपमानित कर डाला। उक्त सम्बन्ध में पीड़ितों की शिकायत पर भरथना कस्बा पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही की तो दबंगो के हौशले और बुलन्द हो गये जिसपर दबंगो ने एक बार फिर से दलितों के मोहल्ले में तांडव मचा दिया। जिसपर बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी झाड़ू कूंचा लेकर सड़क पर बैठ गए थे। हालांकि कुछ ही देर में भरथना पुलिस एक्शन में आ गई। और दबंगो के विरुद्ध जल्द कार्यवाही करने के आश्वासन पर जाम खुलवाने के प्रयास करने लगी थी।
आपको बताना होगा कि भरथना पुलिस ने फिर भी नामजदों के विरुद्ध जब रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई तब सभी सफाई कर्मचारी एकराय हो कर काम काज छोड़ धरने पर बैठ गए।
और नामजदों के विरुद्ध कार्यवाही होने तक काम काज ठप रखने का ऐलान कर दिया। हालांकि भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के समझाने और अपने स्तर से कार्यवाही कराये जाने के अस्वाशन पर स्पाई कर्मचारी काम काज पर लौट आये ,तब जाकर नगर में फैली गन्दगी दूर हो सकी और आम जनमानस ने राहत की सांस ली है।

रिपोर्ट – संवाद सूत्र, भरथना, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *