महराजगंज : जब छात्राओ ने कुछ ही देर में काट दिए 98 चालान।

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के जिले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं ने यातायात पुलिस की जिम्मेदारी संभाली। वहीं जिम्मेदारी मिलते ही छात्राएं पूरी तरह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता में लग गईं।

पुलिस के साथ छात्राएं शहर के प्रमुख चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को सुगम यातायात व्यवस्थित करने में सहयोग की अपील की।
इस दौरान छात्राएं ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा, इस दौरान छात्राएं वाहन चालकों को समझाते हुए दिखीं।


छात्राओं ने कहा कि तय मानक के अनरूप ही वाहन चलाएं. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतों का पालन करें।


आपको बता दें कि छात्राओं ने इस दौरान जमकर चालान भी काटा इस दौरान छात्राओं ने 98 चालान किया, छात्राओं के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पंत, नगर चौकी इंचार्ज एवं यातायात तथा पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। वहीं महराजगंज पुलिस अधीक्षक की ये पहल लोगों ने खूब सराहा, वहीं बेटियों को ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी देकर लोगों को नारी शक्ति का भी एहसास कराया ।

रिपोर्टर : कार्तिकेय पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *