हर वर्ग की तरक्की के लिए काम करना मेरा उद्देश्य,जुमलेबाजों के जाल में नहीं फंसेगा जौनपुर- बाबू सिंह कुशवाहा

The Indian opinion
Jaunpur

जौनपुर में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और कई दशकों से गरीबों दलितों और पिछड़ों के लिए काम करने वाले बाबू सिंह कुशवाहा का कहना है कि उनका एजेंडा है जौनपुर का समग्र विकास .

“भाजपा के लोगों ने जहां आत्मनिर्भर भारत के नाम पर जनता को गुमराह किया वहीं भारत के किसी एक जनपद को भी आत्मनिर्भर नहीं बना पाए हालत यह की जौनपुर खुद ही आत्मनिर्भर नहीं बन पाया जबकि 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी उनकी दूसरी सरकार का कार्यकाल चल रहा है बावजूद उसके जौनपुर के लाखों लोगों को भारत के तमाम महानगरों में मजदूरी के लिए जाना पड़ता है. हमारा प्रयास है कि जौनपुर को सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाया जाए यहां की जनता के साथ मिलकर जौनपुर की तरक्की के लिए काम करेंगे सभी वर्गों की खुशहाली के लिए काम करेंगे जौनपुर को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करेंगे”


अपने कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के बारे में हमें कुछ नहीं कहना है आम जनता खुद ही जानती है कि यह लोग कैसे हैं इनका असली चेहरा क्या है यह जौनपुर के लोग बेहतर समझते हैं क्योंकि जौनपुर की जनता बहुत विद्वान और होशियार है.


बाबू सिंह कुशवाहा कहते हैं कि आम जनता से बस इतनी अपील है कि वह ठंडे दिमाग से सोच कर मतदान करें अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें भारत में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान करें जिससे जौनपुर के सभी वर्गों के लोगों का मान सम्मान उनके नागरिक अधिकार आगे सुरक्षित रह सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *