बाराबंकी: उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रति0 मंडल के त्रिवार्षिक निर्वाचन में पदाधिकारियो ने भरा नामांकन

बाराबंकी। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल(पंजी०) के त्रिवार्षिक निर्वाचन 2021 में आज जनपद बाराबंकी के व्यापार मंडल सदस्य  प्रदीप कुमार जैन ने आज अपने सभी पदाधिकारियों के साथ आज कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ पैदल धनोखर हनुमान मंदिर में माथा टेका।

तत्पश्चात प्रदीप कुमार जैन  जिलाध्यक्ष/प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री) ने प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश उपाध्यक्ष दो पदों के लिए और रविनंन खजांची  जिला वरिष्ठ महामंत्री) ने प्रदेश मंत्री का और हरी प्रसाद गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष) ने प्रदेश संगठन  मंत्री और हर्ष टण्डन ( जिला महामंत्री) ने प्रदेश युवा मंत्री और अभिनव रस्तोगी (अध्यक्ष लखपेड़ाबाग बाजार) ने प्रदेश युवा संगठन मंत्री का नामांकन अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मे चुनाव कार्यालय महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ऐशबाग लखनऊ में किया, जिसमे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश निगम, नगर अध्यक्ष अंकित वैश्य , जिला युवा अध्यक्ष बृजेश वैश्य, नगर महामंत्री गौरव शर्मा, जिला युवा कोषाध्यक्ष इशांत पाठक, नगर उपाध्यक्ष नीरज जैसवाल, रमेश पोद्दार अंकुर जैन, गौरव जैन मनीष निगम, आशुतोष गुप्ता, दीपक पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर नामांकन जलूस में रमेश पोद्दार, मनीष निगम, अंकुर जैन, गौरव जैन, आशुतोष गुप्ता, पंकज जैन, कपिल जैसवाल, निशांत शर्मा, नन्द किशोर दीक्षित, प्रदीप पाल, सत्य जीत खरबंदा, रमेश निगम, सुशील गुप्ता, अमित शुक्ला, रामभजन गुप्ता, राहुल सचदेवा, शुभम जैन, कर्तिकेय जैन, कमाल अंसारी दुपट्टा, सहित सेकड़ो व्यापारियों ने  भाग लिया।  सरदार भूपेंद्र सिंह ने धनोखर हनुमान मंदिर से जत्थे को लखनऊ रवाना किया।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *