बाराबंकी: यूटा की मांग पर विधायक का जिलाधिकारी को पत्र! कहा चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कार्मिकों पर न करे कार्यवाही

बाराबंकी: विगत दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना महामारी के बीच कुछ कार्मिक अनुपस्थित रहे है। जो खुद के पॉजिटिव होने के अलावा ऐसे भी थे जिनके संपर्क में आये लोग पॉजिटिव रहे है। एक बड़ी संख्या उनकी भी रही जिनके घरों पर उक्त कार्मिक के अलावा कोई अन्य देखरेख के लिये नही रहा। इन्ही समस्याओं को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने नेतृत्व में उक्त अनुपस्थिति कार्मिकों पर कार्यवाही न किये जाने का अनुरोध विधायक जी से किया।

संगठन के अनुरोध पर विधायक जैदपुर गौरव कुमार रावत ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि महामारी की इस विषम परिस्थिति में व्यक्तिगत मजबूरीवश कुछ शिक्षिक पंचायत चुनाव में ड्यूटी नही पाये थे। महामारी के बीच अनुपस्थित पाने वाले कार्मिकों पर कोई कार्यवाही न की जाय।

विधायक द्वारा लिखे गए इस पत्र के बाद यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सत्येन्द्र भास्कर, धर्मेन्द्र वर्मा, पूर्णेश प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, शाकिब किदवई, प्रदीप श्रीवास्तव, राजकपूर सहित संगठन की समस्त ब्लॉक कार्यकारणी सहित जनपद के शिक्षकों ने विधायक का शिक्षक हित में लिखे इस पत्र के लिए आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *