मुज़फ्फरनगर: जनपद में देर रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे पशु क्रूरता का घिनौना अपराध करने वाले दो व्यक्ति बड़ी बेरहमी से एक बंद मकान में भैंस के एक वर्ष के बच्चे (कटिया ) पर लाठी डंडे के साथ साथ हॉकी से पिटाई करते नजर आ रहे है। शोसल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु पर अत्याचार करने वाले अज्ञात दो लोगो के ख़िलाफ़ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर का है जंहा रविवार देर रात से शोसल मिडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दी व्यक्ति एक भैंस के बच्चे को बंद मकान में बांधकर बड़ी बेहरमी से लाठी और हॉकी से पीटते नज़र आ रहे है। जानकारी के मुताबिक बेजुबान पशु की कुर्बानी से पूर्व हॉकी व झाड़ू से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद शोसल साइट पर पशु क्रूरता करने की निंदा भी की जा रही है।
बता दे यह वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार स्त्तिथ 40 फूटा रोड़ का बताया जा रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते है की किस तरह एक बेजुबान पशु की कुछ व्यक्तियों द्वारा हॉकी व झाड़ू से पिटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह पिटाई का वीडियो बीते कुछ दिन पहले ईद के द्रष्टिगत कुर्बानी देने के लिए लाए गए पशु की पिटाई का बताया जा रहा है। आपको बता दे बकरीद के त्योहार से पहले शांति समिति की बैठक में भी मौलानाओं द्वारा व मुफ्तियों द्वारा और पुलिस प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया था कि बकरीद की कुर्बानी की कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट ना की जाए जिससे माहौल खराब ना हो बहराल यह वीडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही पुलिस अभी इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में गहनता से जुटी हुई है वही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कीयह मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और पशु क्रूरता नियम के तहत उन पर मुकदमा दर्ज होगा
रिपोर्ट- संजीव कुमार