महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की पहल सराहनीय: संदीप गुप्ता

◆एडीएम ने सलाउद्दीन व परवेज अख्तर को दिया खेल रत्न अवार्ड

◆कैरम में अतिकुर्रहमान रहे अव्वल, मो. इरफान को मिला दूसरा स्थान

बाराबंकी। नगर के गांधी भवन में अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतिम दिन महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रथम उस्मान किदवई मेमोरियल कैरम टूर्नामेंट का समापन हुआ। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय रही। जिसका समापन 15 अगस्त को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चकबंदी अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र एवं बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय तथा समापन समारोह अध्यक्षता कर रहे चौधरी कासिफ एडवोकेट, क्लब के संरक्षक छोटे लाल चौधरी, संस्थापक राजनाथ शर्मा, अध्यक्ष सलाउद्दीन किदवई एवं महामंत्री मो उमेर किदवई ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं एडीएम संदीप गुप्ता ने हाकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी हाजी सलाउद्दीन किदवई और कैरम के राष्ट्रीय खिलाड़ी परवेज़ अख्तर को खेल रत्न सम्मान से विभूषित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम संदीप गुप्ता ने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की पहल सराहनीय है। खेल में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए। कैरम एकाग्रता का खेल है। आज जो बच्चे मोबाइल पर गेम्स में जिंदगी उलझा रहे हैं। उसका कारण घरों से खेलों का खत्म होना है। कैरम घरेलू खेल है। उन्होंने कहा कि कैरम व हॉकी जैसी अन्य खेल प्रतियोगिताओं से बाराबंकी के खिलाड़ी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अपने जिला एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे। क्लब के अध्यक्ष सलाउद्दीन किदवई ने बताया कि महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जनपद में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हॉकी, क्रिकेट, फुटबाल, कैरम जैसे अन्य खेलों को नई पीढ़ी से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। कैरम टूर्नांमेंट के एकल फाइनल मैच में अतिकुर्रहमान ने मो. इरफान को 8 बोर्ड के तीन सेट में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।

इसके पूर्व प्रथम सेमीफाइनल मैच में अतिकुर्रहमान ने कलीमउल्ला को एवं द्वितीय सेमीफाइनल में मो. इरफान ने कुणाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं ओपन युगल कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में सिबगतुर्रहमान एवं मो. तुफैल की जोड़ी ने पंकज आनन्द एवं अनुज कुमार को सीधे दो सेटों में हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अम्पायर परवेज अख्तर, अम्पायर नईम, फैसल, इरशाद एवं तौसिफ रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि एडीएम संदीप गुप्ता ने हॉकी, फुटबाल व कैरम के सभी सम्मिलित खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कैरम के विजेता व उप विजेता खिलाड़ी को अहमद फराज एवं अकरम रसूल ने हॉट स्पॉट बिल्डर की तरफ से ट्रॉफी भेंट की। तथा उनको भी क्लब की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया।

समापन समारोह में मुख्य रूप से बृजेश दीक्षित, विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय तिवारी, एडवोकेट राकेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार हसमत उल्ला, शऊर कामिल किदवई, जतिन चौधरी, हुमायूं नईम खान, डॉ.एस.के वर्मा, एम.ए हुसैन, मृत्युंजय शर्मा, मुजीब अहमद, सत्यवान वर्मा, फरहत उल्ला अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *