एक दिन की एएसपी बनी 12वीं की छात्रा साफिया खान ने सुनी शिकायतें।

बालिका सशक्तीकरण को लेकर की गई इस पहल से छात्रा उत्साह से लबरेज दिखी

इस दौरान एएसपी व सीओ सिटी भी मौजूद रहकर उसका करते रहे उत्साहवर्धन

हरदोई में नायक फिल्म की तर्ज पर शहर के वेणीमाधव इंटर कॉलेज की छात्रा साफिया खान शुक्रवार को जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की भूमिका में दिखी।एएसपी बनी इस छात्रा ने न सिर्फ जनता की फरियाद सुनी बल्कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी मातहतों को दिए।

बालिका सशक्तीकरण को लेकर की गई इस पहल से छात्रा उत्साह से लबरेज दिखी। इस दौरान एएसपी व सीओ सिटी भी मौजूद रहकर उसका उत्साहवर्धन करते रहे

शुक्रवार सुबह सबसे पहले छात्रा को सम्मान सहित पुलिस आफिस लाया गया इसके बाद छात्रा को एएसपी की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला।एएसपी की कुर्सी पर बैठने वाली इस छात्रा ने न सिर्फ उनका सीयूजी फोन रिसीव किया बल्कि आने वाली शिकायतों को सुनकर मातहतों को उसका निस्तारण करने का लिखित व मौखिक निर्देश भी दिया।

इस दौरान एएसपी अनिल कुमार यादव व सीओ सिटी विकास जायसवाल भी मौजूद रहे और छात्रा का उत्साह वर्धन करते रहे। एसपी अजय कुमार की ओर से मिले इस सम्मान से छात्रा आत्मबल से लबरेज नजर आई। छात्रा के कहने पर अभिलेख लाने वाले पुलिस कर्मी उन्हें सल्यूट मारकर अपनी बातें रखते रहे।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *