द इंडियन ऑपिनियन
बाराबंकी
स्कूलों की लापरवाही पर DM गंभीर IAS के नेतृत्व मे सभी स्कूलों की होगी बारीकी से जांच FIR के भी निर्देश!

पिछले कुछ दिनों में बाराबंकी में स्कूलों की लापरवाही से हुई घटनाओं को लेकर जनपद के जिला अधिकारी काफी नाराज हैं 2 दिन पहले जहां जहांगीराबाद इलाके में एक विद्यालय के भवन का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से दो दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए वहीं इसके पहले कुछ विद्यालयों में बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार और स्कूल वाहनों में बच्चों के यौन शोषण की भी खबरें सामने आ चुकी हैं ।

इन घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों की समग्र सुरक्षा के लिए एक बड़ा अभियान चलाने का निर्देश दिया है ।जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं के नेतृत्व में कई विभागों की एक कमेटी बनाई गई है जिसमें शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के भी अधिकारी हैं यह कमेटी जनपद के सभी विद्यालयों की जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी विद्यालयों के भवन परिसर और वहां कार्यरत सभी प्रकार के कर्मचारी बच्चों की सुरक्षा और उनके गरिमा के उपयुक्त हो। स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए भी डीएम ने निर्देश जारी किए हैं ।
द इंडियन ओपिनियन से बातचीत में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है बच्चे हमारे समाज और राष्ट्र का भविष्य है किसी भी हाल में उनकी सुरक्षा और गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिले के सभी स्कूलों को उनके लिए लागू सभी नियमों कानून का पालन करना होगा उच्च स्तरीय कमेटी पूरे जनपद में सतर्कता से जांच करेगी जहां भी कमी पाई जाएगी वहां मान्यता प्रत्याहारन समेत आवश्यकता पड़ने पर FIR जैसी कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।”

गौरतलब है कि जनपद में पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में नए विद्यालय खुले हैं बहुत से ऐसे विद्यालय भी हैं जो कई वर्षों से मान्यता नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं । कई विद्यालयों से ऐसी शिकायत आती हैं कि वहां गर्मी और सीलन के माहौल में एक-एक कमरे में क्षमता से दोगुना बच्चों को बैठाया जाता है कई बार बच्चों को गर्मी और घुटन की वजह से परेशानी की भी शिकायतें भी सामने आई हैं इसके अलावा कई स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के द्वारा बच्चों से गलत व्यवहार की भी शिकायत में पूर्व में आ चुकी हैं।