पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधित कानून, किसानों की बदहाली सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर आज पूरे प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर रही है।
गोरखपुर में भी सपाइयों ने भी आज सैकडो की संख्या में नगर निगम के पार्क पर जमकर प्रदर्शन और नारे बाजी की।हलाकि शहर में धारा 144 लागू है,इसके बाद भी सपाई जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
वही धरना प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष प्रल्हाद यादव से बात की तो उन्होंने कहा की देश मे सीएए और एनसीआर की जो कानून को लेकर जो देश मे जो स्थितया बनी हुई है और गन्ना, धान, आलू आदि के किसान घोर संकट में हैं। लेकिन, सरकार किसानों की समस्याओं पर विचार करने को ही तैयार नहीं है। गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है।वही नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया है। कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं। हजारों नौजवान बेरोजगार हो गए हैं और आरोप लगाया कि सरकार ने नागरिकता विधेयक लाकर देश और समाज को बांटने की साजिश की है।
इस कानून से समाज के बड़े वर्ग में तनाव और आक्रोश व्याप्त हो गया है। यह केंद्र सरकार की बहकाने की राजनीति का हिस्सा है ताकि जनता का ध्यान मूल मुद्दों और आर्थिक मंदी से हटाया जा सके।
वही स्थिति नियंत्रण के लिए सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के आलाधिकारी सिपाहियों ने सपाइयों से धरना बंद करने की चेतावनी दी लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे जिसको देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर