सिद्धार्थनगर में उस समय पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया जब पेड़ से गिरकर मौके पर एक अधेड़ की मौत होगई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गए।गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमटिकरा में पेड़ काटने के लिए गया था डाल काटते समय पेड़ से गिरकर मौके पर गिरने से दर्दनाक मौत होगई मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची।
आपको बताते चले कि गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सनफेरवा खुर्द के राजस्व रमवापुर निवाशी राजाराम उम्र करीब वर्ष 50 जो आज सुबह रमटिकरा में पुरुषोत्तम यादव के बाग में शीशम में पेड़ काट रहा था ऊपर करीब 25 फिट ऊपर चढ़ कर डाल काट रहा था और नीचे गया गया जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जारहा हैं कि रामसुभग विश्वकर्मा बुलाकर लेगए थे वही इटवा सीओ गोल्हौरा थानाध्यक्ष आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।
कोई मीडिया से बात करते ग्राम प्रधान प्रदीप मौर्या ने बताया कि हमारे ग्राम सभा के रमवापुर के निवासी राजाराम रमटिकरा में पेड़ काटने आए थे गिरने से उनकी मौत हो गई वही पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा हरिश्चंद्र ने बताया कि गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमटिकरा में रमवापुर निवासी राजाराम डाल काटते समय पेड़ से गिर गया उसकी मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।