
डा सतीश कुमार ने एसटीएफ पर लगाए सनसनीखेज आरोप
एसटीएफ के सीनियर अधिकारियों पर लगाए आरोप।
2015 में बाराबंकी के शिखर हत्याकांड में आरोपियों पर कार्रवाई न करने का बना रहे थे दबाव।

शिखर हत्याकांड के आरोपी बसपा के बांसगांव के पूर्व विधायक विजय कुमार की गिरफ्तारी से नाराज़ थे एसटीएफ के अफसर।
पूर्व विधायक की डीआईओएस पत्नी मृदुला आनंद पर कार्रवाई न करने का बना रहे थे दबाव।
डीजीपी को दिए पत्र ने एससटीएफ के अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप।
एसटीएफ के अफसरों के धमकी भरे कॉल्स की सीडी भी डीजीपी को दी।
डीजीपी ने पूरे मामले की जांच एडीजी स्थापना पीयूष आनंद को सौंपी।
एडीजी स्थापना से 15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट।
आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर भी इस मामले पर डीजीपी से मिली..