प्रयागराज जिले में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। गंगा पार के सोरांव थाना क्षेत्र इलाके के सेवाइत गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है। पांच हत्याओं से एक बार फिर प्रयागराज दहला है।
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवाइत में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार विजय शंकर तिवारी उनकी पत्नी व दो बच्चों व एक अन्य की हुई धारदार हथियार से हत्या। मिल रही जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हत्याकांड को लेकर अभी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सहित आईजी रेंज प्रयागराज एसएसपी सहित एसपी गंगा पार कई थानों के सीओ मौके पर पहुंचे है। घटना बीती रात की बताई जा रही है इलाके में लोगों का आक्रोश देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है। वही इलाके में एक बार फिर पूरे के लोगों की ही हत्याकाण्ड को अंजाम देने से लोगों बेहद आक्रोशित है।
रिपोर्ट – काशिफ,प्रयागराज