
TIO TEAM –
कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) पर भी चीनी वायरस कोरोना (Corona) का असर पड़ा है. कंपनी ने चीन में स्थित अपने सभी संयंत्रों को नौ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।
10 फरवरी से ऑपरेशन शुरू करने पर फैसला करेंगे।

कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) पर भी चीनी वायरस कोरोना (Corona) का असर पड़ा है. कंपनी ने चीन में स्थित अपने सभी संयंत्रों को नौ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है। इसकी प्रमुख वजह चीन में कोरोना वायरस का तेजी से फैलना है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है।
टोयोटा के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय और क्षेत्रीय सरकार के निर्देश और 29 जनवरी तक कलपुर्जों की आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए हमने नौ फरवरी तक अपने संयंत्रों में ऑपरेशन रोकने का फैसला किया है।’’
प्रवक्ता ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी करेंगे और 10 फरवरी से ऑपरेशन शुरू करने पर फैसला करेंगे। इससे पहले चीन के नववर्ष की छुट्टियों के चलते कंपनी के संयंत्र बंद रहे थे और इनमें सोमवार और मंगलवार से काम शुरू होना था।

कंपनी के इस फैसले से चीन में स्थित उसके तीन संयंत्र जीएसी टोयोटा मोटर कंपनी लिमिटेड, तियांजिन एफएडब्ल्यू टोयोटा मोटर कंपनी लिमिटेड और सिचुआन एफएडब्ल्यू टोयोटा मोटर कंपनी लिमिटेड प्रभावित होंगे।
चीन में इस वायरस से अब तक करीब 6,000 लोग ग्रस्त हैं कई देशों ने चीन के वुहान शहर में रह रहे अपने नागरिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत वहीं से हुई है।