
काशिफ़ प्रयागराज
विश्व के सबसे बड़े बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कमर कस ली है।

18 फरवरी से शुरू हो रही हाई स्कूल व इंटर परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों की ऑन लाइन मॉनिटरिंग के लिए सरकार एक लाख नब्बे हज़ार से ज्यादे सीसीटीव कैमरों से निगरानी करेगी । परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनके 94 हज़ार से ज्यादे कमरों और स्कूल कैम्पसों को सीसीटीव कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर, राउटर, ब्रॉडबैंड/ इंटरनेट कनेक्शन लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा के समय जिले व राज्य स्तर पर वेबकॉस्टिंग और निगरानी की जा सके ।

यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जहाँ सीसीटीव कैमरे में वायस रिकॉर्डर भी लगाया गया है ताकि इमला बोल कर नकल पर भी निगरानी की जा सकेगी । यही नहीं कॉपी बदले जाने को लेकर बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा कॉपी को कई कलर में छपवाया तो कई जनपदों में सिली हुई कॉपी भेजी गई है । 56 लाख परीक्षार्थियों के लिए लगभग एक लाख 88 हज़ार शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई है।