द इंडियन ओपिनियन
जौनपुर
समाज विकास क्रांति पार्टी देश की सियासत में गरीब किसान और नौजवान के मुद्दों पर नए सवालों के साथ जनता के बीच जा रही है.
समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि 2023 में इस राजनीतिक दल को उन्होंने चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त दल के रूप में शुरू किया है और आज इस चुनाव में देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 40 लोकसभा सीटों पर समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी सर्व समाज के भलाई के मुद्दों पर जनता के बीच सक्रियता से काम कर रहे हैं चुनाव लड़ रहे हैं.
अशोक सिंह कहते हैं कि देश में सरकारों की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी अव्यवस्था और अविश्वास का माहौल है जरूरत इस बात की है कि बिना भेदभाव किए सभी जाति धर्म के लोगों को विकास और खुशहाली से जोड़ा जाए.
उन्होंने देश के बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने का मुद्दा उठाया है, नौजवानों को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का मुद्दा उठाया है , गरीबों मजदूरों की भलाई के लिए का मुद्दा उठाया है, सभी वर्गों के विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा का मुद्दा उठाया है इसके साथ ही देश के सभी क्षेत्र के औद्योगिकरण और सुनियोजित विकास का मुद्दा उठाया है जिससे देश में स्थानीय स्तर पर ही सभी जनपदों में पर्याप्त रोजगार सृजन हो सके देश को वास्तविक आर्थिक महाशक्ति बनाया जा सके.
अशोक सिंह कहते हैं कि आज कुछ बड़ी पार्टियों जनता को भगवान राम के नाम पर भी गुमराह करके कहती है कि राम को हम लाए हैं जबकि राम को कोई क्या लायेगा राम तो सबको लाते हैं. अशोक सिंह कहते हैं “मैं भी राम भक्त हूं लेकिन राम के नाम पर लोगों को गुमराह नहीं करता मैं हर जाति धर्म के कल्याण की बात करता हूं और इन्हीं मुद्दों पर बड़ी संख्या में समाज विकास क्रांति पार्टी को हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है .
जौनपुर लोकसभा से समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह स्वयं चुनाव लड़ रहे है देश के अन्य क्षेत्र में उनकी 40 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वह रोज जनसंपर्क अभियान पर निकलते हैं उन्हें लोगों से काफी समर्थन मिल रहा है और उनके चुनाव लड़ने से यहां का राजनीतिक माहौल काफी रोचक हो गया है.