
आदित्य कुमार-
बाराबंकी में आदि देव महादेव के भव्य मंदिर की स्थापना की गई ।
जिला मुख्यालय के निकट सहेलियां गांव में वैदिक रीति से ग्रामीणों ने एकजुट होकर आपसी सहयोग से भगवान शिव के भव्य मंदिर का निर्माण किया।

आसपास के गांव के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम के पहले दिन भक्तों ने सहेलियां से लखनऊ के ग्राम हांसेमऊ तक शिवजी की बारात निकाली और कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक सुरेश यादव जैदपुर विधायक गौरव रावत, विकास यादव, साहब बक्स यादव, रमेश यादव, गुड्डू प्रधान, प्रेम सिंह यादव, महेश यादव ,प्रदीप यादव ,विनय यादव, शशि लाल यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव आदि भक्तगण शामिल रहे।