#SSP_ETAWAH अब 7 दिनों में हो जाएगी पासपोर्ट रिपोर्ट,सभी थानों को दिए गए आधुनिक टेबलेट!

इटावा पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार

जनपद में पासपोर्ट बनाने की प्रकिया को सरल बनाने हेत एम- पासपोर्ट मोबाइल एप प्रणाली के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पलिस अधीक्षक अपराध इटावा श्री महेश सिंह अत्रि द्वारा जनपद के समस्त थानो को वितरित किये गये टैबलेट।

डिजिटल उ0प्र0/ ई- ऑफिस के तहत दिनांक 28.09.2019 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एम- पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया यह एप्लीकेशन पारदशी,सरलीकरण, जांच में तीव्रता, जबाबदेही, डेटा सुरक्षा आदि गुणों से पूर्ण है ।

एम- पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन के माध्यम से आम नागरिकों को अपने पासपोर्ट की जांच में
समय की बचत होगी जिससे पासपोर्ट शीघ्र उपलब्ध हो जायेगा। पर्व में पासपोर्ट की जांच में 21 दिन का समय लगता था जोकि अब अधिकतम 07 दिन में पूर्ण किया जायेगा इस एप्लीकेशन के माध्यम से बिना
किसी अभिलेख के पुलिस जांच की जायेगी।

इसी संदर्भ में आज दिनांक 16.02.2020 को पलिस लाइन इटावा में अपर पुलिस अधीक्षक
अपराध इटावा के मार्गदर्शन में जनपद इटावा के समस्त थानों में एम- पासपोर्ट पुलिस एप के माध्यम से पुलिस जांच का शुभारंभ किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा थानों पर इस एप के माध्यम से जांच करने के लिए
सभी थानो को टैबलेट प्रदान किये गये । सभी थानों से कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं उपनिरीक्षक को बुलाकर प्रशिक्षित किया गया। इस एप की सर्वप्रथम शुरूआत थाना कोतवाली इटावा से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *