

देवव्रत शर्मा-
विदेशी मीडिया के द्वारा गलत जानकारी के आधार पर ईरान के नेता ने लगाए अनर्गल आरोप!
दिल्ली के एक हिस्से में पिछले दिनों हुए दंगों को लेकर पाकिस्तान और तुर्की के बाद ईरान के नेता अयातुल्लाह खोमेनी ने भारत को धमकी देते हुए हर हाल में “मुसलमानों की सुरक्षा” सुनिश्चित करने की मांग की है।
अयातुल्लाह खोमेनी ने एक बयान जारी करते हुए आरोप लगाया है कि भारत में मुसलमानों का नरसंहार हो रहा है उनके खिलाफ हिंसा हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत में हिंदू संगठन और हिंदुओं की पार्टी मुसलमानों के खिलाफ सुनियोजित हिंसा में शामिल है।

ट्विटर पर जारी किए गए संदेश में उन्होंने कहा है कि दुनिया भर के मुस्लिम देश भारत में मुसलमानों की हालत से परेशान हैं और भारत ने अगर मुसलमानों की सुरक्षा के लिए कठोर कार्रवाई नहीं उठाई तो भारत का आने मुस्लिम देशों से संबंध प्रभावित होगा और भारत मुस्लिम देशों के बीच अलग-थलग पड़ जाएगा।
ईरानी नेता के इस बयान के बाद तुरंत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान जारी करते हुए उन्हें “धन्यवाद” कहा है। कुल मिलाकर ईरान के नेता अयातुल्लाह के ट्वीट से यह साफ होता है कि उन्हें भारत की स्थितियों के बारे में सही जानकारी नहीं है उन्हें यह भी नहीं पता कि दिल्ली के दंगों में बड़ी संख्या में हिंदुओं की भी हत्या हुई है और वहां हिंदू और मुसलमानों ने लगभग बराबर नुकसान उठाया है।

अयातुल्लाह खोमेनी को नहीं पता कि पूरी दुनिया में अल्पसंख्यकों को जितने अधिकार भारत में है उतना विश्व में कहीं नहीं है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यक समाज के लोग राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति समेत सरकार और प्रशासन के सभी बड़े पदों पर काम करने का अवसर पाते हैं और संवैधानिक व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था में भी उन्हें बराबरी का अवसर मिलता है।
ईरान के नेता के इस बयान से साफ है कि उन्होंने पाकिस्तान के उकसावे पर भारत के खिलाफ यह बयान जारी किया है और दुनिया भर के मुस्लिम देशों को भारत के खिलाफ एकजुट करने की पाकिस्तान की कोशिशों का ईरान पर असर होता हुआ साफ दिख रहा है।

इसके पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके यह कहा था कि भारत अपने नागरिकों को समान दृष्टि से देखता है और सभी के साथ समानता का व्यवहार सुनिश्चित करता है।