इटावा पुलिस ने दो घरों से चुराए गए जेवरात समेत चोर को किया अरेस्ट!

राहुल तिवारी-

इटावा पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार-

इटावा पुलिस द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भूटा में चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को चोरी किये हुए जेवरात सहित किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भूटा में चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को चोरी किये हुए जेवरात व 01 अवैध चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.01.2020 को थाना चौबिया पर वादी विपिन कुमार निवासी ग्राम भूटा द्वारा दिनांक 29/30.01.2020 की रात्रि को अपने घर में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गयी थी । तहरीर के आधार पर थाना चौबिया पर मु0अ0स0 30/2020 धारा 380 भादवि बनांम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर थाना चौबिया पुलिस चोरी की घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयासरत थी । जिसके क्रम में आज दिनांक 07.03.2020 को थाना चौबिया पुलिस वारंटी /वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुकदमा वादी द्वारा बताया गया कि उसके घर में चोरी करने वाला व्यक्ति चोरी का सामान लेकर अपने घर हाजीपुर से कहीं जाने की फिराक में है , सूचना के आधार पर पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु  बीना से हाजीपुर जाने वाले रास्ते पर जा रही थी तभी अभियुक्त थुलरई से हाजीपुर जाने वाले रास्ते पर आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर मुडकर वापस भागने लगा । जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से जेवरात एवं अवैध 01 चाकू बरामद हुआ जिसके संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जेवरात उसने दिनांक 29.01.2020 को ग्राम भूटा में 02 घरों से चोरी किये थे और अब उन्हे बेचने के लिए ले जा रहा था ।

उक्त गिरफ्तारी एवं जेवरात की बरामदगी के संबंध में थाना चौबिया पर  मु0अ0स0 30/20 धारा 380 भादविं में धारा 457,411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है तथाअवैध चाकू की बरामदगी के संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0स0 63/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिंम कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजू पुत्र स्व0 तोताराम निवासी ग्राम हाजीपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी

बरामदगी –
1. 02 करधनी ( सफेद धातू)
2. 01 अंगूठी (पीली धातू)
3. 01 अवैध चाकू

पुलिस टीम- श्री जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *