
इटावा: भरथना प्रशासन के प्रयास भले ही सफल हो लेकिंग भरथना की जनता बड़ी लापरवाह बनी हुई है। फिजूल में बिना मास्क लगाये बाजारों में घूमना और सामाजिक दूरी की परवाह किये वगैर भीड़ भाड़ में खड़ा होना कोरोना वायरस को न्योता देने का काम कर रहे है। जबकि भरथना प्रशासन रात दिन एक करके शासन के आदेश कोविड-19 का पालन कराने के लगातार प्रयास कर रहा है। जगह जगह व सार्वजनिक स्थानों यहाँ तक खाली खड़े वाहनों आदि पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवा रहा है। लेकिन आम जनता की लापरवाही के कारण भरथना प्रशासन कोरोना वायरस की चैन तोड़ने में असहाय बना हुआ है।

आपको बतादें इटावा मुख्यचिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से शुक्रवार को प्राप्त हुई कोरोना जांच रिपोर्ट में भरथना नगर के चार लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित दर्शाई गई है। जिसकी सूचना पर भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देश पर भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की देश रेख में पालिका कर्मी व भरथना कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया की टीम ने सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के आवासों व आस-पास के अन्य मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया है साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छड़काव कराया गया है।

इसके अलावा जनहित में खाली खड़े वाहनों प्राइवेट बसों के अन्दर भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है।
वहीं भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित के दिशानिर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर रवि राजपूत, लैब टेक्नीशियन विकास कुमार व वार्ड बॉय संजीब द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में अस्थाई कैम्प लगाकर दो दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। इस दौरान सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,पूरन सिंह चौहान वन कर्मियों का विशेष सहयोग रहा है।
रिपोर्ट-शिवांग तिमोरी,