
उत्तराखंड – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सभी जिलाधिकारियों से जनपदवार व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिलाधिकारियों को जनपदों के अस्पतालों में 31 जुलाई तक ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा बच्चों के लिए पृथक से ऑक्सीजन व आईसीयू बेड की व्यवस्था संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव में टेस्टिंग और टीकाकरण दोनों ही बेहद जरूरी है। संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। पिछले कुछ समय में कोविड संक्रमण के मामले में कमी आई है, परंतु अभी भी पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी जिला अस्पतालों सीएचसी पीएचसी में पर्याप्त ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर तथा बच्चों के अलग से वार्ड बनाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सेना के अस्पतालों में कोविड से संबंधित उपचार के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था तथा वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री से भी बात की जाएगी। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने जिलाधिकारियों से कोविड-19 के थर्डवेव की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी रखने को कहा उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में भी सफल होंगे। सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी द्वारा कोविड-19 के बचाव के संबंध में राज्य स्तर पर की गई व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण दिया गया। सभी जिला अधिकारियों द्वारा उनके स्तर पर की गई व्यवस्थाओं को भी की भी जानकारी दी गई।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी