
कुशीनगर। जनपद में चल रहें फाइनेंशियल कम्पनी बना बड़े पैमाने पर ठगी करनें वालें गैंग का खुलासा कुशीनगर पुलिस ने की इन्वेस्टमेंट को लालच देकर 6माह में पैसा तीन गुना करनें वाली फाइनेंशियल कंपनी द्वारा फर्जी तरिके से ठगी का काम करतें दें इनकी जड़ें देश के कई राज्यों में फैली हुई हैं में धंन्धे बाज अध्यक्ष केई राज्यों में नेटवर्क बना लोगों से इन्वेस्टमेंट करा करा पैसे हड़प लेते थे।

27544 एक्टिव मेंबर अभी तक हैं जो नेटवर्किंग के जरिए पैसे इन्वेस्टमेंट कराते हैं पैसे हड़पने वाली फाइनेंशियल कम्पनी से पर्दा उठा पुलिस ने न पाच लोगों को गिरफ्तार किया जिसका सरगना कुशीनगर का निवासी हैं पकड़े गये सातिर अभियुक्तों के पास से 2 आल्टो कार, 2 लैपटॉप, 7 एटीएम कार्ड, 3 लूज चैक बुक, 2 पास बुक के साथ 3 लाख 49 हजार 2 सौ 50 रुपये पुलिस ने बरामद किया पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछ ताछ में बताया कि फाइनेंसियल कंपनी का नाम बदलकर लोगों से ठगी करते थे।

जनपद की हाटा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली हैं वहीं पुलिस अधीक्षक ने न बताया यह मामला बहुत ही पेचिदा हैं इसमें जांच कर विधिवत कार्यवाही की जायेंगी
कुशीनगर से गोविंद पटेल की रिपोर्ट!