
बाराबंकी: कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रभावी कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। चौराहों पर पुलिस ने ऐसे लोगो को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जो कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे है।
जनपद के व्यस्ततम चौराहे में से एक पटेल चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज सिंह के नेतृत्व ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहाँ कई ऐसे लोग जो बिना मास्क के घूम रहे थे उनका चालान किया गया और यातायात नियमो का पालन न करने वालो को नियमो का पाठ भी पढ़ाया गया, वही कई ऐसे लोग भी मिले जो बिना नंबर की गाड़ी लिए टहल रहे थे वही दूसरी ओर नाका सतरिख चौराहे पर उपनिरीक्षक राजेश सिंह द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन कर रोड पर फर्राटा भर रहे लोगो को चालान किया गया।
पुलिस के सख्त तेवर देख कोरोना कर्फ्यू एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के पसीने छूट गए वही इस सख्ती के कुछ देर बाद ही सड़को पर सन्नाटा छाने लगा।
चेकिंग के दौरान लगभग प्रत्येक व्यक्ति दवा लेने जाने की बात बता रहा ऐसे में प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया पुलिस द्वारा पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ऐसे लोगो को छूट दी गयी जो किसी आवश्यक कार्य से अथवा दवा लेने जा रहा था लेकिन इस दौरान उन्हें यातायात नियमो का पालन करने की कड़ी नसीहत भी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक ने शहर भ्रमण कर जाना हाल

बाराबंकी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए पैदल शहर भ्रमण किया और इस दौरान लोगो से संवाद कर उन्हें कोरोना कर्फ्यू का पालन एवम मास्क लगाने हेतु जागरूक भी किया गया। कप्तान ने लोगो से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने एवं लोगो से दुकानों पर भीड़ न लगाने की बात भी कही वही पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक होना अतिआवश्यक है ऐसे समय मे लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। यदि उन्हें आवश्यक कार्य हेतु निकलना है तो मास्क का प्रयोग और यातायात नियमो का पालन अवश्य करे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा