
◆भाजपा बूथ अध्यक्ष के सगे रिश्तेदारों ने करायी थी हत्या।
◆ हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, 9 आरोपी गिरफ्तार
◆ पुलिस ने 48 घंटे में किया घटना का खुलासा।
बाराबंकी: सगे बहनोई और भाँजो ने सम्पत्ति हथियाने के लिए अपने मामा की क्रूरता से हत्या कर दी, हत्या उपरांत मृतक को झाड़ियों के पीछे फेंक दिया था। शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच में जुट गयी।
दरअसल सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित मजरे तलवारा निवासी हरिहर सिंह की मौत की सूचना से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त भाजपा बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई, जिनकी पत्नी की मृत्यु लगभग 2 माह पहले हो चुकी थी और उनके कोई संतान भी नही थी। वही इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी और मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने तमाम साक्ष्य एकत्रित किये।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 48 घण्टे के अन्दर हरिहर हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्या में सम्मिलित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वादी रत्नेश सिंह पुत्र स्व. रामदास निवासी कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या द्वारा थाना सुबेहा पर तहरीर दी गयी कि उनके जीजा हरिहर सिंह पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह निवासी ग्राम पूरे पण्डित मजरे थलवारा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी की हत्या कर दी गयी है और शव घर के पीछे पड़ा है, और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके बहनोई हरिहर सिंह उपरोक्त की हत्या सम्पत्ति के लालच में योजना बनाकर शिवकुमार सिंह,निर्मल सिंह उर्फ बबलू सिंह, हरमेन्दर उर्फ डब्लू सिंह,रामकरन सिंह द्वारा की गयी है । इस सूचना के आधार पर थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 157/2021 धारा 302/34 भादवि बनाम बाइस्तवाह शिवकुमार सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुबेहा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर हत्या की घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्ष्य संकलन व अभियुक्तगण की पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक हरिहर सिंह के कोई सन्तान नहीं थी और उनकी पत्नी की लगभग 02 माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गयी तथा इनकी 03 बहनें थी जो अपने-अपने ससुराल में रहती है । मृतक हरिहर सिंह अकेले रहते थे और अपने साले रत्नेश सिंह को वर्ष-2018 से अपने गांव पूरे पंडित मजरे थलवारा के कुटुम्ब रजिस्टर में नाम दर्ज कराया था क्योंकि हरिहर सिंह अपनी बहनों को सम्पत्ति नहीं देना चाहते थे। मृतक हरिहर सिंह के बहनोई शिवकुमार सिंह, उनके भान्जे निर्मल सिंह उर्फ बब्लू व हरविन्दर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पूरे पण्डित मजरे थलवारा निवासी रामकरन सिंह जो मुर्गी पोल्ट्री फार्म चलाते है, के साथ मिलकर हरिहर सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ।
चूंकि हरिहर सिंह के मरने के उपरांत उनकी बेशकीमती अचल-सम्पत्ति इनके बहनों के नाम पर हो जायेगी। इसी लालच में शिवकुमार सिंह, निर्मल सिंह उर्फ बब्लू व हरविन्दर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने रामकरन सिंह को हरिहर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए हरिहर सिंह का पोल्ट्री फार्म व मकान एवं 03 लाख रूपये देने के लिए कहा गया तो रामकरन सिंह द्वारा यह बात अपने पुत्रों अंकित, अतुल व आलोक को बताई, जिस पर रामकरन सिंह के लड़के अंकित, अतुल व आलोक तथा रामकरन सिंह के रिश्तेदार अमित व अजय ने रात्रि में हरिहर सिंह का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को घर के पीछे ले जाकर फेंक दिया तथा जिन्दा न रह जाय इसलिए अमित और आलोक ने गले पर चाकू घोप दिया ।
निंशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू भी बरामद किया गया है व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 147/148/149/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गई तथा थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 158/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा