
बांग्लादेश ने आजादी के 50 साल बाद कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से बाकी देश उसकी सराहना कर रहे हैं. बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक ट्रांसजेंडर को पहली बार न्यूज एंकर बनाया है. तश्नुवा आनन शिशिर नाम की इस ट्रांसजेंडर ने बोइशखी टीवी पर 3 मिनिट का बुलेटिन पढ़ा और नई मिसाल कायम की. तश्नुवा वैसे पेशे से मॉडल और एक्टर भी हैं, लेकिन अब वो एक न्यूज एंकर भी बन गई हैं।
दरअसल, बोइशखी टीवी के हेड ने बताया कि दो ट्रांसजेंडर महिलाओं को चैनल की न्यूज और नाटक के लिए नियुक्त किया गया है. ये पहली बार है जब देश के लोगों ने एक ट्रांसजेंडर महिला को समाचार बुलेटिन पेश करते देखा है, इससे बांग्लादेश में हजारों ट्रांसजेंडरों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. एंकरिंग के अनुभव को लेकर तश्नुवा आनन शिशिर ने कहा मैं अंदर से कांप रही थी.