
रिपोर्ट- प्रदीप पांडेय,
बाराबंकी- आज नगर पंचायत देवा मे व्यापारी नेता वा सभासद शाफे ज़ुबेरी के आवास पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता बब्बी की अध्यक्षता एवं रिजवान उर्फ रिज्जू के संचालन मे व्यापारियो की एक सभा सम्पन्न की गयी।
उक्त सभा मे सर्वसम्मति से के0के0 निगम को संरक्षक, शाफे ज़ुबेरी को अध्यक्ष,मोहम्मद रिजवान उर्फ रिज्जू को महामंत्री, राम किशोर जैसवाल को कोषाध्यक्ष एवं राजकुमार श्रीवास्व वरिष्ठ उपाध्यछ एवं मोहम्मद शफीक उर्फ शिम्मू को उपाध्यक्ष एवं एजाज वारसी उर्फ छोटु को मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए सभी निर्वाचित किया गया।
समस्त पदाधिकारीयो को बधाई देने वालो में मुख्य रुप से सन्तोष जायसवाल,रईश अंसारी, मेराज अंसारी,अनंत राम जयसवाल उबैदउल्लाह वारसी, शरफुद्दीन वारसी, तालिब वारसी, सलमान वारसी आदि उपस्थित रहे।