बाराबंकी: एक मैसेज पर हुआ मोहल्ले का सेनेटाइजेशन! लोकसेवक के रूप में कार्य कर रहे अभय पांडेय

बाराबंकी: कोरोना के दौर में जब लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं और महामारी की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है ऐसे में महामारी से लड़ाई करने के लिए कई लोकसेवक पूरे मनोयोग से अपना धर्म निभा रहे हैं इन्हीं लोक सेवकों में जनपद बाराबंकी के सदर तहसील के उपजिलाधिकारी अभय पांडे है जो अपने प्रशासनिक कार्यों का बखूबी पालन भी कर रहे हैं।

शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन अवधि में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा मोहल्लों में व्यापक तौर पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए जिससे महामारी को रोकने में सफलता मिल सके वही जनपद के दशहराबाग वार्ड में गंदगी आदि का अंबार लगा होने से समाजसेवी नितेश मिश्रा के द्वारा एसडीएम नवाबगंज के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सफाई इंस्पेक्टर गीता मौर्य ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय में समाजसेवी से संपर्क करके मोहल्ले में सैनिटाइज कराने हेतु नगर पालिका कर्मियों को भेज दिया मालूम हो कि मोहल्ले में कुछ दिवस पहले कई लोगों को रोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कोई कार्य नहीं हुआ था।

जहां एक तरफ इस महामारी से लड़ने में लोक सेवक अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं वही एक मैसेज पर सैनिटाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य करा देने से लोगों में सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति सम्मान भी बढ़ रहा है एवं आम जनमानस में ऐसे अधिकारियों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *