बाराबंकी: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हारून राईन ने अनोखे तरीके से गांवों में घूम कर मांगे वोट!

हरख प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हारून राइन ने जनता से गांवो में घोड़े पर घुड़सवारी करके अपने लिए वोट मांग कर जनता का ध्यान अपनी ऒर आकर्षित करने की कोशिश की। हारुन राइन समाजवादी पार्टी समर्थित अपने आप को प्रत्याशी बता रहे हैं जबकि दो लोग और भी अपने आपको सपा समर्थित प्रत्याशी बता रहे हैं।

जबकि समाजवादी पार्टी ने हरख प्रथम से कोई घोषित प्रत्याशी नहीं उतारा है।लेकिन हारून राईन ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने चुनाव चिन्ह घुड़सवार को जनता तक पहुंचाने के लिए हारुन राईन ने घोड़े पर बैठकर जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट मांग कर अपने आपको जिताने की अपील कर रहे हैं।

वही घोड़ों की टॉप को सुनकर गांव की जनता में भी जिज्ञासा है और लोग रोचक होते चुनाव की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हारून राईन समाजवादी पार्टी में कई वर्ष तक जिला बाराबंकी से लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रहे वर्तमान में मोमिन राईन सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

वही हारून राईन का कहना है कि जब से यह सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इसी भ्रष्टाचार को खत्म करना और जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके क्षेत्र में विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी और जनता के दुख दर्द में शामिल होना और उनके काम कराना और उनके काम कराना हमारी प्राथमिकता होगी ।

वैसे तो हरख प्रथम में 12 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य चुनाव के मैदान में है और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जनता का दिल कौन सा प्रत्याशी जीत पाता है अब यह देखने वाली बात होगी।

मोहम्मद शकील की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *