
बाराबंकी।दिनांक 30.10.2020 को वादी कृष्णानन्द पुत्र रामशरन सोनी निवासी ग्राम बघौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सफदरगंज में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-332/2020 धारा 302/201 भादवि बनाम सुएब पुत्र सिराज निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी व अन्य साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना व साक्ष्यों के आधार पर नामित आरोपी सुएब उपरोक्त के विरुद्ध कोई साक्ष्य नही पाया गया तथा धारा 302/201 भादवि का होना नही पाया गया। विवेचना से पाया गया कि वादी मुकदमा कृष्णानन्द उपरोक्त के पत्नी की मृत्यु वर्ष 2019 में हो गयी थी। इसके बाद कृष्णानन्द उपरोक्त ने दूसरी शादी कर ली। मृतका अपने पिता की दूसरी शादी करने का विरोध कर रही थी तथा कृष्णानन्द मृतका पर अन्य लड़को से बात करने का आरोप लगाता रहता था। घटना के दिन इसी बात को लेकर मृतका व उसके भाई तुषार के बीच वाद-विवाद हुआ तुषार ने मृतका का मोबाइल ले लिया तथा काफी डाँटा फटकारा इसके बाद आवेश में आकर मृतका द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी। उस समय कृष्णानन्द घर पर नही था, घर आने पर कृष्णानन्द व उसके पुत्र तुषार ने मिलकर मृतका के शव को बोरे में डालकर थाना बदोसराय स्थित नहर में फेंक आये और सुएब के विरुद्ध मुकदमा लिखा दिया गया। इस प्रकार वादी मुकदमा कृष्णानन्द व उसके पुत्र तुषार उर्फ अभिजीत को धारा 306/201 भादवि का अभियुक्त होना पाया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27.12.2020 को प्रकाश में आये अभियुक्त कृष्णानन्द पुत्र रामशरन सोनी व तुषार उर्फ अभिजीत पुत्र कृष्णानन्द सोनी निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी हालपता ग्राम बघौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को सफदरगंज चौराहा पुलिस बूथ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह थाना,हे0का0 रामस्वरूप,का0 अभिमन्यु , का0 सन्तोष सिंह,म0का0 अंशिका चतुर्वेदी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह / नितेश मिश्रा