बाराबंकी: पं दीनदयाल उपाध्याय पशुमेला कार्यक्रम का भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: त्रिवेदीगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनिकपुर में आयोजित किसान पशु मेला में पहुंचे मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज उत्तम वर्मा को ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया ततपश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान पशु मेला के आयोजन का शुभारंभ करते हुवे मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज उत्तम वर्मा ने फीता काटा व गौमाता की पूर्ण विधिविधान से पूँजा की व जानवरों के पालनहार किसानों को जानवरों से संबंधित उपयोगी कैल्शियम, प्रोटीन व अन्य पशुवों की विमारियों से रोंकथाम की उचित दवाएं निःशुल्क वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने बताते हुवे कहा की हमारी व आप सभी की भाजपा सरकार ने समस्त जीवों पर दया व प्रेम दिखाते हुवे पशुवों को प्रताड़ित करने वाले दोषियों पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किएँ हैं ।वहीं किसानों को अन्नदाता व ईश्वर का दर्जा देते हुवे ईश्वररूपी किसानों के हित में कई योजनाओं पर कार्य करते हुवे कानून पारित किए हैं।हमारी भाजपा सरकार ने सर्वजन हिताय पर आधारित कार्यों पर विचार करते हुवे सभी के हित में कार्य किया है।

इस पशुमेला के उद्देश्यों व फायदों को बताते हुए कार्यक्रम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने अपनी वाणी पर विराम दिया। उसके बाद आगे का कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुवा।इस कार्यक्रम में प्रमुख संयोजक के रूप में डॉ ओ पी सिंह व जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व सोनिकपुर पूर्व प्रधान छोटकऊ सिंह,संतदीन रावत पूर्व प्रधान गौरवा उस्मानपुर,सुरेंद्र वर्मा नेवल पुर,सुनील कुमार रावत पिछड़ा मोर्चा,शशी वर्मा पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी ,सुमन कुमारी रावत,संतोष कुमार आर्य मंडल उपाध्यक्ष,राहुल यज्ञसैनी ब्यापार मोर्चा,राजीव बाजपेयी, अरुण अवस्थी,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *