बाराबंकी: पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजवादी नेता स्व केदार नाथ सिंह।

बाराबंकी: विधानसभा जैदपुर के जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के करीबी समाजवादी नेता स्वर्गीय केदारनाथ सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत मुरलीगंज स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुंच कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व केदार सिंह समाजवादी विचारधारा से सभी को जोडकर चलने वाले एक सच्चे समाजवादी सिपाही थे।

स्व केदार नाथ सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजवादी पार्टी के प्रति न्योछावर कर दिया ऐसे समाजवादी सेवकों की यादे हर वक्त आती है जो आज तक दूसरों के लिए संघर्ष करते रहे। हमेशा गांव व क्षेत्र के किसानों के हित में आवाज उठाना वह अपना कर्तव्य समझते थे। अपना पूर्ण जीवन किसानों गरीबों वह मजलूमों के प्रति समर्पित करने वाले ऐसे समाजवादी नेता की भरपाई करना अत्यंत कठिन है।

इस मौके पर स्व. केदार सिंह के पिता मास्टर बुद्धराम, प्रधान मोहम्मद जाकिर, पूर्व प्रधान मो शाहिद हरिचरन रावत, सियाराम रावत, कमलेश रावत, कुलदीप कुमार गौतम, वरिष्ठ समाजवादी राजेश यादव , विपिन वर्मा,दीपक यादव, अजय यादव ,शिव शंकर विश्वकर्मा, पुत्तन विश्वकर्मा, सूर्यांशु शर्मा, सत्यनाम वर्मा, नरेंद्र वर्मा, सलामुद्दीन, लाल जी शर्मा अनुज ओमकार विश्वकर्मा, ओम प्रकाश पुत्र विकास चंद्र, आकाश शर्मा ने भरे हृदय से सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों व समर्थकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर हजारों समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *