
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा थाना लोनीकटरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि देखा गया। पुलिस कर्मियों को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत तैयार रहने एवं जनता के साथ शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिए गए । थाना परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शस्त्रों के समुचित रख-रखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गार्ड कमाण्डर उ0नि0 नवरंग सोनकर व महिला आरक्षी पूनम पटेल को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह व थानाध्यक्ष लोनीकटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ला व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट–मोहित शुक्ला