
बाराबंकी। आज रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त गोष्ठी में व्यापारिक बन्धुओं से मुख्य मार्गों एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की गई। नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल (लाइट) लगाने, पुलिस बूथ की स्थापना, सीसीटीवी लगाने हेतु नगरपालिका/परिवहन विभाग/पी0डब्लू0डी0 आदि विभागों से विचार विमर्श कर समन्वय स्थापित किया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा