
बाराबंकी: बाराबंकी के तेजतर्रार कप्तान यमुना प्रसाद के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आज बड़ी सफलता मिली है जिसके अंतर्गत बाराबंकी पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 120 लीटर कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया के क्रम में प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी सिद्धौर उ0नि0 श्री रूपेन्द्र कुमार मिश्रा मय टीम के द्वारा निबहा नाला ग्राम एन्दीपुर, सिद्धौर के पास अभियुक्त लवकुश पुत्र रामसजीवन निवासी एन्दीपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व 1.25 K.G. यूरिया बरामद हुई, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम, 272 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
वही दूसरी तरफ थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण जितेन्द्र गौतम पुत्र परसूराम 2. गुड्डू पुत्र लखराज निवासी गोरखपुरिया बंगल थाना देवा जनपद बाराबंकी को दिनाँक 05.03.2021 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256-257/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट