
बाराबंकी। वादी अनवर पुत्र गुलाम वारिस निवासी मोहल्ला कचेहरान कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबंकी द्वारा थाना देवा पर दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 31.07.2021 को मु0अ0सं0 283/2021 धारा 406/420 भादवि बनाम बाबा मुख्तार पंजीकृत किया गया।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवा के नेतृत्व में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुख्तार अहमद पुत्र स्व0 सटल्ले निवासी मोहल्ला कोट थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से सोना और चांदी के जेवरात बरामद हुआ।
पुलिस टीम में प्र0नि0 धीरज कुमार, उ0नि0 सरफराज अहमद, का0 प्रशान्त सिंह चौहान, का0 गोविन्द पाल, का0 प्रशान्त यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-मोहित शुक्ला