
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा तस्करों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0गौतम के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 10.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ मार्ग ओबरी जंगल थाना कोतवाली नगर से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से कुल 912 ग्राम नाजायज मारफीन, मोटसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 167/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग टिकरा उस्मा गांव के एक व्यक्ति के लिए स्मैक बेचने का कार्य करते हैं । हम लोग स्मैक को जनपद लखनऊ, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों में ले जाकर बेचते है । आज भी मोटर साइकिल से स्मैक बेचने ही जा रहे थे।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0रईस पुत्र मो0जासिम निवासी कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी व मुफीद पुत्र हाजी मुजीब निवासी हटिया पानी की टंकी के पास सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अक्षय कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम, उ0नि0 मुन्ना कुमार सर्विलांस टीम, उ0नि0 संदीप दुबे सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी, उ0नि0 सुधीर कुमार यादव, उ0नि0 रत्नेश कुमार यादव, कां0 मनीष यादव, कां0गौरव कुमार, कां0 शैलेश चौधरी,कां0 रवीन्द्र कुमार, कां0 दूधनाथ सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट–नितेश मिश्रा