बाराबंकी: समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों स्कवाड की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/जनपदीय नोडल अधिकारी एंटी रोमियों स्कवाड आर0एस0गौतम द्वारा आज पुलिस लाइन में जनपद के समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियो स्कवाड के प्रभारी व सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की गयी ।

प्रतिमाह आयोजित होने वाली इस समीक्षा गोष्ठी में एण्टी रोमियो स्कवाड द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों रेड कार्ड वितरण व शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की जांच/चेकिंग के दौरान अब तक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी । एण्टी रोमियों स्कवाड को चेकिंग के दौरान लोगों के साथ सौम्यता पूर्वक व्यवहार तथा मनचलों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में छेड़खानी आदि घटनाओं को रोकने तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त एण्टी रोमियों स्कवाड के प्रभारी व सदस्यगणों को निर्देश दिये गये ।

उक्त के क्रम में स्कूलों में मीटिंग कर छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा स्वावलंबन हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया तथा एंटी रोमियो टीम को अपना विजिटिंग कार्ड बनवाकर छात्राओं/महिलाओं में वितरित कर उन्हें किसी भी अप्रिय सूचना से अवगत कराने हेतु बताया गया । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/जनपदीय नोडल अधिकारी एंटी रोमियों स्कवाड आर0एस0गौतम द्वारा महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक सबल आत्मनिर्भर बनाने एवं कार्य में और अधिक दक्षता हासिल करने हेतु तथा आमजन में महिला उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने हेतु बताया गया।

रिपोर्ट -अंकित वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *